x

मॉल्स को 90,000 करोड़ रुपए का नुकसान, बंद हो सकते हैं 500 शॉपिंग सेंटर्स

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

लॉकडाउन के कारण बंद होने की वजह से माॅल्स और शॉपिंग सेंटर उद्योग को काफी नुकसान हुआ है। माॅल बंद होने के कारण इस इंडस्ट्री को पिछले दो माह में करीब 90 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इसकी जानकारी SCAI ने देते हुए कहा, 'इस सेक्टर को रेपो रेट कटौती और आरबीआई द्वारा विस्तारित ऋण स्थगन से अधिक की जरूरत है। अधिकांश मॉल एसएमई या स्टैंडअलोन डेवलपर्स का हिस्सा हैं।