x

मेघालय में खोजी गई एक नई प्रजाति की मछली

Gaurav Kumar

News Editor
Image Credit: Shortpedia

मेघालय के लेडी कीन कॉलेज के प्रोफेसर खलुर मुखिम के नेतृत्व में एक नई प्रजाति की मछली खोजी गई है। जिसके नर और मादा दोनों लिंगों पर काले रंग की पार्श्विक धारियों के साथ सुनहरे भूरे रंग की त्वचा है। इस मछली का नाम 'शिस्तुरा सिंगकई' है। इस मछली को जांच के लिए कोलकाता के 'भारतीय प्राणि सर्वेक्षण' और गुवाहाटी के 'गौहाटी यूनिवर्सिटी म्यूजियम ऑफ फिशेज' में भेजा गया है।