x

TFR रिपोर्ट के अनुसार जेवर एयरपोर्ट का ज्यादातर ट्रैफिक स्रोत होगा दिल्ली

Shortpedia

Content Team

प्राइस वाटर होर्से कूपर्स (PWC) एक तकनीकी-आर्थिक व्यवहारता रिपोर्ट (TFR) की तैयारी कर रहा है. इस रिपोर्ट के आधार पर जेवर एयरपोर्ट पर ज्यादातर यात्रियों की संख्या दिल्ली से और उत्तर प्रदेश से होगी। अनुमानित आंकड़ों के आधार पर यात्रियों की यह संख्या आने वाले 10 सालो में 39 मिलियन और 2050 तक 100 मिलियन होगी। TFR के अनुसार यात्रियों का ट्रैफिक दिल्ली से 41%, UP से 26% और हरियाणा से 25% और 8% अन्य जगहों से होगा।