x

43 साल बाद सूर्य की ओर छलांग लगाएगा धूमकेतु एलडी2

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

खगोलविदों को बृहस्पति की परछाई में एक रहस्यमयी बर्फीला गोला धूमकेतु बनता दिखा, जो 43 साल के बाद सूर्य की ओर छलांग लगाएगा। इसे एलडी2 नाम दिया गया, जिन्हें मूलत सेंटोर के रूप में भी जाना जाता है। यह आमतौर पर या तो सौर मंडल से बाहर हो जाते हैं, या सूर्य के करीब चले जाते हैं। सूर्य की ओर आते हुए यह अति सक्रिय धूमकेतु का रूप धारण कर उसकी परिक्रमा करने लगते हैं।