x

कोरोना के बाद अब हंट पर हंता, एक की मौत, यह है हंता वायरस के लक्षण, इस तरह से करें बचाव

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

कोरोना वायरस के बाद चीन में सामने आए हंता वायरस से अब तक 1 मौत हुई। हंता वायरस के लक्षण बुखार/थकावट/डायरिया, चक्कर आना, जी मिचलाना, मांसपेशियों/पेट में दर्द है, गंभीर मामलों में सांस लेने में दिक्कत और बहुत ज़्यादा कफ बनना है। संक्रमण की मृत्यु-दर 38% है और इसकी कोई विशिष्ट वैक्सीन/इलाज नहीं है। इसे फैलने से रोकने के लिए सबसे अच्छा उपाय चूहों से दूर रहना, सफाई रखना है।