x

भारत में 55% पुरुष और 85% महिलाएं चाहती हैं 'समलैंगिक विवाह' को वैध बनाना: रिसर्च

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

देश में धारा 377 खत्म करने के बाद समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने की मांग काफी बढ़ गई है. हालहि में डेटिंग एप ओकेकुपिट से पता चला कि LGBT समुदाय के 55% पुरुष व 82% महिलाओं का मानना है कि देश में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता दे देनी चाहिए. इसके अलावा 36% पुरुष और 15% महिलाएं इस बात को लेकर निश्चित नहीं हैं. बता दें कि ओकेकुपिड के भारत में 10 लाख से ज्यादा यूजर्स हैं.