x

उत्तर कोरिया पर फिर नजर रख रहा अमेरिका का एयरक्राफ्ट

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

अमेरिकी सर्विलांस एयरक्राफ्ट ने एक बार फिर उत्तर कोरिया के ऊपर से उड़ान भरी। एक उड्डयन ट्रैकर ने शनिवार को उत्तर कोरिया पर निगरानी रखने के लिए एक मिशन पर कहा, 'वह अपने प्रमुख हथियारों के परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया पर नजर रखे।' जानकारी के मुताबिक अमेरिकी वायु सेना की RC-135W कीलक ज्वाइंट को राजधानी सियोल के पास ग्योंगिगी प्रांत में ऊपर आसमान में उड़ते देखा गया था।