
Image Credit: Shortpedia
आंध्र प्रदेश पुलिस ने विशाखापट्टनम के महारानीपेटा स्टेशन में की रोबोटिक एजेंट की तैनाती
Gaurav Kumar
News Editorआंध्र-प्रदेश पुलिस अब साइबर अपराधों से निपटने के लिए रोबोटिक एजेंट की मदद ले रही है। इसकी शुरुआत विशाखापट्टनम के महारानीपेटा पुलिस-स्टेशन से की जा चुकी है।जहाँ 'साइबर सिक्युरिटी इंटेरेक्टिव रोबोटिक एजेंट' यानी 'साइबिरा रोबोट' की तैनाती की गई है। यह रोबोट शिकायतों को रजिस्टर करने और उनके निवारण में पुलिस की मदद करने मे सक्षम है। इसे पब्लिक-फ्रेंडली बनाने के लिए इसमे 138 एप्लिकेशन और 13 कैमरे दिए गए हैं।