x

अब्दुल कलाम को याद करते हुए चेन्नई में बनाया गया एशिया का सबसे बड़ा केक

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

साल 2020 तक भारत को सुपरपावर बनाने का सपना देखने वाले पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को याद करते हुए चेन्नई के कट्टुपक्कम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर 30 बेकरी विशेषज्ञों ने डॉ कलाम की फोटो वाला 2020 किलोग्राम का केक बनाया और इस केक को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया। वहीं इस केक को बनाने मे 500 किलोग्राम मैदा, 650 किलोग्राम चीनी और 16,000 अंडे लगे हैं।