x

2 लाख से ज्यादा पेरेंट्स की केंद्र को अर्जी; एक सुर में स्कूल नहीं खोलने के पक्ष में बोले

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

बच्चों के पेरेंट्स फिलहाल स्कूल खोले जाने के पक्ष में नहीं है। देश में 2 लाख से ज्यादा पेरेंट्स ने सरकार को एक अर्जी पर हस्ताक्षर करके कहा कि जब तक कोविड-19 से पनपे हालात सुधरते नहीं या वैक्सीन बनती नहीं; तब तक स्कूल ना खुलें। 2.13 लाख पेरेंट्स द्वारा हस्ताक्षरित अर्जी तब भेजी गई; जब केंद्र ने घोषणा की है कि सभी शैक्षिक संस्थाएं जुलाई में खुल सकती हैं।