x

आकाशगंगा में एक-दूसरे पर ग्रहण लगाते घूम रहे हैं 6 सितारे

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

अंतरिक्ष में 6 सितारे एक-दूसरे का चक्कर लगा रहे हैं। ये धरती से 2000 प्रकाशवर्ष दूर है। इस सिस्टम के सितारे टेलिस्कोप से भी नहीं दिखते। वे एक डॉट की तरह दिखते हैं। ये डॉट कभी हल्की तो कभी तेज चमकती है क्योंकि सितारे एक-दूसरे की रोशनी को ब्लॉक करते रहते हैं। इस सिस्टम का नाम TIC 168789840 है। जब 6 सितारे एक-दूसरे के चक्कर लगाते हैं तो उसे सेक्सटुपल स्टार सिस्टम कहा जाता है।