x

अगस्त में टूटा 44 साल पुराना रिकॉर्ड, सामान्य से 25% ज्यादा बारिश

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

अगस्त में में दक्षिण और केंद्रीय भारत में पड़ी बारिश ने पिछले 44 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा। 28 अगस्त तक देश में 25% ज्यादा बारिश पड़ी। भारत में अगस्त महीने में इतनी बारिश 1976 में देखी गई, जब सामान्य से 28.4% बारिश रिकॉर्ड हुई। देश में अगस्त महीने में औसतन 296.2 एमएम बारिश पड़ चुकी है जबकि सामान्य तौर पर इस महीने में भारत में 237.1 एमएम बारिश पड़ती है।