x

1 साल में 23 बच्चों का 'पापा' बना ऑस्ट्रेलिया का जैविक

Shortpedia

Content Team
Image Credit: zeenews

एक युवक सालभर में 23 बच्चों का जैविक पिता बन गया. मामला ऑस्ट्रेलिया का है जहां शुरू-शुरू में शौकिया स्पर्म डोनेट करने वाला एक शख्स 23 बच्चों का पिता बन गया. हालांकि बाद में उस शख्स ने इसे फुल टाइम जॉब बना लिया.डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, एलन खुद दो बच्चों का पिता है. लेकिन उसने प्राइवेट तौर से स्पर्म डोनेट करके करीब 23 बच्चे पैदा किए हैं. वह रजिस्टर्ड फर्टिलिटी सेंटर में भी स्पर्म डोनेट करता है.