x

23 हफ्ते में सुई के आकार का जन्मा बच्चा, डॉक्टरों ने कहा लाखों में एक ही बचता है जिंदा

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: jagran

लंदन में डॉक्टरों ने 23 हफ्तों की गर्भवती हैना की डिलीवरी करने के बाद एक सुई के आकार में जन्मे बच्चे की जिंदगी बचाई है. जन्म के वक्त जॉर्ज का वजन 700 ग्राम था और गर्भपात की तय समय सीमा से ठीक एक हफ्ते पहले हुआ था. डॉक्टरों ने जॉर्ज के जन्म के बाद हैना और डेनियल को बता दिया था कि उसे मेनिन्जाइटिस नाम की बीमारी है. इसमें जीवित रहने की संभावना एक लाख में से एक है. मगर तमाम बाधाओं को पार करते हुए जॉर्ज ने मौत को मात दी और अब वह घर लौट रहा है.