x

अगर Gold बढ़ा तो भारत में घटती है लड़कियों की संख्या

Kapil Chauhan

News Editor

यूनिवर्सिटी ऑफ एसेक्स की एक रिसर्च के मुताबिक भारत में सोने के भाव से बेटियों के जन्म लेने या जन्म के बाद बचने की दर का आंकलन पता चलता है। इसके मुताबिक भारत में अगर सोना चढ़ता है तो नवजात बच्चियों के जीने की दर घट जाती है क्योंकि सोने के भाव का सीधा असर शादी में दिए जाने वाले दहेज पर पड़ता है। ऐसे में कई परिवार बेटियां को गर्भ में ही मार देते हैं। वहीं 33 साल तक हुए इस सर्वे के मुताबिक अगर सोना घटता है, तो लड़कियों की संख्या बढ़ती है।