x

शोधकर्ताओं का दावा, चमगादड़ जले हुए जंगलों को बनाते हैं अपना ठिकाना

jyoti ojha

News Editor
Image Credit: shortpedia

पक्षियों पर किए गए एक सर्वेक्षण में शोधकर्ताओं ने दावा किया है घने जंगलों की अपेक्षा चमगादड़ खुले और आग से जले हुए जंगलों को अपना ठिकाना बनाना ज्यादा पसंद करते हैं। चमगादड़ खुद को आसानी से जंगलों में लगी आग के अनुकूल बना लेते हैं। अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया डेविस के शोधकर्ताओं ने बताया कि चमगादड़ घने क्षेत्रों में रहना पसंद करते हैं लेकिन इनकी कई प्रजातियां खुले क्षेत्रों को भी अपना आवास बनाती हैं।