x

पकिस्तान में है भगत सिंह चौक, सरकार से राष्ट्रीय सम्मान की मांग कर रहे है लोग

Shortpedia

Content Team
Image Credit: india.com

23 मार्च भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव का शहादत दिवस है. सन 1931 में तीनों स्वतंत्रता सेनानियों को फांसी दी गई थी. भगत सिंह का सम्मान भारत और पाकिस्तान दोनों जगह किया जाता है. इसी के चलते पाकिस्तान में शादमन चौक का नाम बदलकर भगत सिंह चौक किया गया था पर कट्टरपंथी विरोध के चलते वहां के लोग आज भी उस मामले के लिए हाईकोर्ट में लड़ाई लड़ रहे है. वहां लोग काफी समय से पाकिस्‍तान सरकार से भगत सिंह के लिए राष्ट्रीय सम्मान की मांग भी कर रहे हैं.