x

कोरोना संक्रमण रोकने में रोल मॉडल बना राजस्थान का भीलवाड़ा, देश के अन्य हिस्सों में भी लागू हो सकता है यह मॉडल

Gaurav Kumar

News Editor
Image Credit: Shortpedia

राजस्थान के भीलवाड़ा में पहला कोरोना पॉजिटिव केस 20 मार्च को मिला था। केस की सँख्या 6 होते ही पूरे शहर में 14 दिन का कर्फ्यू उसके बाद महा-कर्फ़्यू लगाया गया। छह हजार टीमें बना 25 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गई। पूरे शहर को प्रतिदिन 2 बाद सेनेटाइज कर कई कड़े कदम उठाए गए। जिससे मरीजों की संख्या 27 पर ही रुक गई। 15 मरीज घर भी जा चुके हैं।