x

भारत में पहली बार समुद्र के नीचे चलेगी बुलेट ट्रेन, 7 किमी का तय करेगी रास्ता

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

हालहि में NHSRCL ने मुंबई- अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना में मुंबई में समुद्र के अंदर से गुजरने वाली 20 किमी से अधिक लंबी रेललाइन बिछाने के लिए टेंडर नोटिफिकेशन जारी किया है. इस निविदा के मुताबिक टनल प्रोजेक्ट खत्म करने का समय 3.5 साल है. वहीं BKC स्टेशन से थाणे के बीच 21 किमी के सफर के दरम्यान 7 किमी का रास्ता बुलेट समुद्री सुरंग से तय करेगी. यह भारत का पहला अंडर सी टनल है.