x

COVID-19 संक्रमण के दौरान होने वाली सांस सम्बन्धी बीमारी में "ब्लड ग्रुप" मुख्य घटक- शोध

Gaurav Kumar

News Editor
Image Credit: Shortpedia

इटली-स्पेन के 1610 कोरोना मरीजों पर शोध कर वैज्ञानिकों ने यह दावा किया है कि इस संक्रमण के दौरान होने वाली सांस से जुड़ी तकलीफ में इंसानी ब्लड-ग्रुप मुख्य भूमिका निभाता है। वैज्ञानिकों के अनुसार A+ ब्लड-ग्रुप वाले लोगों में कोरोना संक्रमण के खतरे का डर ज्यादा और O+ वालों में कुछ हद तक कम होता हैं। वहीं कुछ मरीजों में रक्त के थक्के जमने जैसे लक्षण भी दिखाई दिए है।