x

जानें, दिल्ली के अलावा कौन से हैं एशिया के 10 सबसे प्रदूषित शहर?

Gaurav Kumar

News Editor
Image Credit: Shortpedia

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि सरकार को यहां हेल्थ इमरजेंसी लागू करनी पड़ी है। दिल्ली सहित एशिया के कई और शहर भी खतरनाक हालात से गुजर रहें हैं। जिनमें पाकिस्तान के लाहौर और कराची, उजबेकिस्तान का ताशकंद, मंगोलिया का उलानबटार, चीन का शेनझेन, ईरान का तेहरान, वियतनाम का हो ची मिन्ह सहित भारत के कोलकाता और मुंबई शामिल है, यहाँ प्रदूषण जानलेवा स्तर पर है।