एक साथ हो सकता है Cannes और Venice Film Festival का आयोजन
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
73वें अंतर्राष्ट्रीय कान्स फिल्म फेस्टिवल को COVID-19 की वजह से अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस बार कान्स व वेनिस फिल्म फेस्टिवल को साथ ही पूरा किया जाने कि तैयारी है। फेस्टिवल चीफ थियरी फ्रीमाक्स खुलासा किया है कि वह वर्तमान में वेनिस फिल्म फेस्टिवल के निदेशक अल्बर्टो बारबेरा के साथ बातचीत कर रहे हैं ताकि वेनिस फिल्म फेस्टिवल के साथ मिलकर इसे संयोजित किया जा सके।