x

CBI ने जब्त की नीरव मोदी की संपत्ति,126 और फर्ज़ी कंपनियों का खुलासा

Shortpedia

Content Team

PNB घोटाले में CBI और ED की टीम ने अब तक नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के कुल 17 ठिकानों पर छापे मारे है. छापे में टीम को नीरव और मेहुल की 126 फर्ज़ी कंपनियों का पता चला है. जिसमे से 78 कंपनियां नीरव मोदी और 48 कंपनियां राहुल चोकसी के नाम से रजिस्टर हैं. सूत्रों का कहना है कि कंपनियों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. CBI ने नीरव मोदी के अलीबाग स्थित 4 एकड़ का बंगला, एक स्कॉर्पियो और करीब 27 लाख की दो महिंद्रा रेक्सटॉन कारों को सील कर दिया है.