x

मैसूर की सूखी झील से प्रकट हुई भगवान शिव की सवारी, पुरातत्व विभाग के अधिकारी भी पहुंचे

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: social media

मंगलवार को कर्नाटक के मैसूर से एक चमत्कारी खबर सामने आई है. दरअसल मैसूर से करीब 20 किमी दूर बसे अरासिनाकेरे की एक सूख चुकी झील में सैकड़ों वर्ष पुरानी भगवान शिव की सवारी नंदी बैल की दो प्रतिमाएं खुदाई के दौरान मिली हैं. वहीं प्रतिमाओं के निकलने की सूचना पाकर पुरातत्व विभाग के अधिकारी एक टीम के साथ पहुंचे. उन्होंने दावा किया कि ये मूर्तियां विजयनगर काल के बाद की हैं और 16वीं-17वीं शताब्दी की हो सकती हैं.