x

चीन ने परमाणु मिसाइल दागने के लिए बनाए 200 से ज्यादा अंडरग्राउंड ठिकाने

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: WP

बीजिंग से करीब 2000 किलोमीटर पश्चिम में मौजूद बंजर रेगिस्तान को चीन सरकार इन दिनों जगह-जगह खोद रही है। आपको बता दें यह इंसानों का भला करने का कोई प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों, यानी I CBM से परमाणु हथियारों को दागने के लिए सैकड़ों किमी लंबा-चौड़ा मैदान है। जी हां, चीन अपने उत्तर-पश्चिमी प्रांत यूमेन के करीब रेगिस्तान में 110 से ज्यादा अंडरग्राउंड ठिकाने बना रहा है।