रूस की मदद को आगे आया चीन, भेजी सहायता सामग्री
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे रूस को चीन की ओर से सहायता दी गई है। यह सहायता मास्को पहुंचाई गई जिसका वजन 25.5 टन था। रूस के कार्गो प्लेन में चीन की ओर से भेजे गए सहायता सामग्रियों में मेडिकल मास्क, प्रोटेक्टिव सीट, थर्मामीटर और शू-कवर के साथ और भी कई चीजें हैं। कोविड-19 के संक्रमण की वजह से रूस में अबतक 3,548 संक्रमित मामले सामने आए हैं।