x

चीन ने तैनात किया पेट्रोलिंग रोबोट्स, कोरोना वायरस को लेकर करेगा अलर्ट

Gaurav Kumar

News Editor
Image Credit: Shortpedia

चीन ने 5 शहरों वुहान, ग्वांगझोउ, शंघाई, झीआन और गुइयांग में कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की पहचान और इसे फैलने से रोकने के लिए पैट्रोलिंग रोबोट्स तैनात किए हैं। जैसे ही ये रोबॉट किसी व्यक्ति का तापमान सामान्य से अधिक देखते है या किसी को बिना मास्क के देखते हैं तुरंत पुलिस और हेल्थ अफसर को अलर्ट भेजते हैं। अबतक कोरोनावायरस से 562 लोगों की मौत हो चुकी है।