चीन के हॉस्पिटल का दावा, कोरोना संक्रमितों पर कारगर HIV की दवा
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
वुहान शहर में कोरोना संक्रमितों का इलाज करने वाले प्राथमिक अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा, 'एचआइवी की दवा कालेट्रा COVID-19 मरीजों के इलाज में कारगर है।' साथ ही उन्होंने पिछले दिनों आई उस स्टडी को भी खारिज किया है जिसमें इस दवा को कोरोना वायरस के इलाज में बेअसर बताया गया था। जिंइन्टिन अस्पताल के अध्यक्ष झांग डिंगयू ने कहा, 'हम मानते हैं इस दवा को लेना फायदेमंद है।