x

CIC का विदेश मंत्रालय को आदेश : सार्वजनिक हो पीएम की विदेश यात्रा पर विमान का खर्च

Shortpedia

Content Team

केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) ने विदेश मंत्रालय को 2013 से 2017 तक विभिन्न देशों में पीएम मोदी की उड़ानों के दौरान एअर इंडिया के चार्टर्ड विमान पर आए खर्च से जुड़े दस्तावेजों को सार्वजनिक करने का निर्देश दिया है साथ ही CIC, एयर इंडिया और भारतीय वायु सेना द्वारा उठाए गए बिलों, लागतों, तिथियों, चालानों और अभिलेखों को इक्कठा कर रही है साथ ही CIC का कहना है कि राइट टू इनफार्मेशन एक्ट के तहत जनता को सूचित किया जाना चाहिए कि इन बिलो में कितने बिलो का भुगतान होना शेष है।