x

World Laziness Day: जब आलसियों को मिलता है आराम, सड़कों पर सोते हैं लोग

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

कोलंबिया के इतागुई में हर साल वर्ल्ड लेजीनेस डे मनता है। इस मौके पर लोग दिनभर आराम करते हैं, कई मजेदार प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हैं। आलम ये रहता है कि इस दिन सड़कों पर ही बिस्तर लग जाते हैं और कुछ लोग तो आपको सड़कों पर ही सोते दिख जाएंगे। वर्ल्ड लेजीनेस डे की शुरूआत 1985 में हुई। इसे तनाव कम करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था।