x

12 जुलाई से आसमान में नजर आएगा हजार साल में दिखने वाला धूमकेतू NEOWISE

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

हजार साल में एक बार दिखने वाला धूमकेतु NEOWISE 12 जुलाई से आसमान पर दिखाई देगा। धरती के उत्तरी गोलार्द्ध पर रहने वाले लोग इसे देख सकेंगे। यह धूमकेतू 22-23 जुलाई को धरती के सबसे नजदीक होगा। इस समय ये धरती से 200 मिलियन किलोमीटर दूर है। लेकिन, 22-23 जुलाई को इसकी दूरी सिर्फ 100 मिलियन किलोमीटर होगी। हालांकि ये दूरी भी चांद की दूरी से 200 गुना ज्यादा होगी।