
Image Credit: Shortpedia
अमेरिका में कैंसर से पीड़ित 14 वर्षीय बच्चे की मौत, शवयात्रा में शामिल हुईं 2100 स्पोर्ट्स कारें
Gaurav Kumar
News Editorअमेरिका के मिसौरी में 'एलेक' नाम के एक 14 साल के बच्चे की मौत ओस्टियोसारकोमा यानी हड्डी के कैंसर से हो गई। इस बच्चे की अंतिम इच्छा थी कि उसकी शवयात्रा में स्पोर्ट्स कारें शामिल हों। उसकी इस इच्छा को पूरा करने का बीड़ा उठाया 'सिडनीज सोल्जर्स ऑलवेज' नामक संगठन ने। इस संगठन के आवाह्न पर करीब 2100 स्पोर्ट्स कारें और 70 बाइक्स एलेक की शवयात्रा में शामिल हुई।