x

इटली में पैदा होने वालों से मरने वालों की संख्या ज्यादा, पीएम ने जताई चिंता

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

इटली की जन्म-दर 2019 में लगातार 5वें साल भी मृत्यु-दर से कम रही। खुद पीएम सेरजियो मात्तारेला ने देश की घटती जनसंख्या पर चिंता जताई। इटली की NSA आईस्टेट के मुताबिक 2019 में 2018 के मुकाबले 5,000 कम बच्चों ने जन्म लिया। दूसरी तरफ मरने वालों की संख्या बीते साल की तुलना में 14 हजार ज्यादा रही। पैदा होने वालों की संख्या मरने वालों के मुकाबले 2.12 लाख कम रही।