x

ऑड-ईवन और तेज हवा की बदौलत एक दिन में दिल्ली का प्रदूषण 62% कम

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

कल दिल्ली में ऑड-ईवन और तेज हवा का असर दिखा। जिसकी बदौलत एक दिन में ही राजधानी में 62% प्रदूषण कम हुआ। सुबह से ही पीएम 2.5 का स्तर गिरना शुरू हुआ। सुबह 8 बजे AQI 575 था। घंटेभर बाद ही AQI 454 हुआ। गिरावट लगातार जारी रही। जिसके चलते AQI घटकर शाम 7 बजे 103.6 हुआ और इस तरह दिनभर में प्रदूषण के स्तर में 62% की गिरावट आई।