x

वायु प्रदूषण के कारण इटली की राजधानी रोम में लगी डीजल वाहनो पर पाबंदी

jyoti ojha

News Editor
Image Credit: shortpedia

वायु प्रदूषण की मार झेल रहे इटली ने राजधानी रोम में डीजल कारों पर पाबंदी लगा दी है। रोम में लगातार धूप के साथ बारिश न होने और हवा धीमी होने के कारण पिछले दस दिनों से प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है।रोम सिटी काउंसिल के इस फैसले से शहर में सीधे तौर पर दस लाख वाहन कम हो जाएंगे, लेकिन पर्यावरण संगठनों ने इसे देर से उठाया कदम बताया है।