x

रिपोर्ट का खुलासा, नवजात से एक वर्ष की उम्र से शुरू की बात तो होगा ये

jyoti ojha

News Editor
Image Credit: shortpedia

इंग्लैंड के शेफील्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने नई रिपोर्ट में यह दावा किया हैकि वर्ष की उम्र के शिशु से ज्यादा से ज्यादा आंखें मिलाने, इशारों और आवाज के जरिये संवाद कायम करने से दो वर्ष के होने तक शिशु भाषा की गहरी समझ विकसित करने के काबिल हो जाते हैं। यह दावा इस रिपोर्ट में 11 व 12 महीने के शिशु और उनकी देखभाल करने वालों के बीच होने वाले संवाद का अध्ययन के बाद किया गया है।