x

विलुप्त सरस्वती नदी का खोज कार्य जारी, राजस्थान में खोदे जा रहे कुँए

Shortpedia

Content Team

केंद्र के साथ मिलकर राजस्थान और हरियाणा सरकार ने विलुप्त सरस्वती नदी को पुनर्जीवित करने के क्षेत्र में कार्य करने का जिम्मा उठाया है. कार्यक्रम के तहत राजस्थान एवं हरियाणा में भूगर्भीय जीवाश्म,रसायन और भौतिकी से जुड़े विषयों पर खोज की जा रही है. बताया जा रहा है कि यह नदी जैसलमेर से गुजरात के कच्छ तक बहती थी. तब से जैसलमेर और बाड़मेर में कुंओं की खुदाई जारी है. वहीं हरियाणा सरकार की भी नदी के संभावित रास्तों पर नहर बनाने की योजना है.