ईरान में कोरोना की दवा समझकर पिया 'जहर', 600 की मौत, 3,000 बीमार
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
ईरान में जहरीला अल्कोहल पीने से 600 लोगों की मौत हो गई। जबकि 3,000 लोगों के जहरीला अल्कोहल पीने के बाद बीमार होने पर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक लोगों ने कोरोना की दवा समझकर नीट अल्कोहल पी लिया था। इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। गिरफ्तार लोगों पर आपराधिक गतिविधि के लिए मुकदमा चलाये जाने की बात कही गयी है।