x

जिनके आदेश पर ढहाया गया था रामलला, उनके ही पोते ने ही चलवाया था राम-सिया का सिक्का

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

अयोध्या मामले में फैसले के बाद पूरे देश में ये विषय सुर्खियां बटोर रहा है. इस बीच बाबर के पोते अकबर को भी याद किया गया, जिन्होंने साल 1604 में आगरा के टकसाल में राम-सीता का वो चांदी का सिक्का जारी किया था, जो हिंदू मुस्लिम के सौहार्द की मिसाल पेश करता था. इस सिक्के में देवनागरी भाषा में राम-सिया लिखा गया था, जो पांच अधेला का था.