x

ब्रिटिश फैशन ब्रांड ने माफी मांगी, गणेश हैंडबैग से चमड़े का अस्तर हटाया

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

ब्रिटेन के एक वैश्विक फैशन ब्रांड ने भारतीय प्रवासी समूहों के विरोध के बाद माफीनामा जारी करते हुए चमड़े के अस्तर वाले गणेश क्लच बैग का उत्पादन बंद किया। ये कंपनी जूडिथ लीबर कॉउचर है। जिसकी अध्यक्ष, लेला कात्सुने ने कहा, "हमें यह सुनकर गहरा दुख हुआ कि हमारे गणेश बैग ने हिंदू समुदाय को ठेस पहुंचाई है।" अब इस बैग का उत्पादन एक सिंथेटिक अस्तर के साथ किया जाएगा।