x

असम के स्कूलों की किताब में गुजरात दंगों पर लिखा चैप्टर दर्ज हुई FIR

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

2002 में जब देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे उस समय गुजरात में दंगे हुए थे और गोधरा में ट्रेन भी जला दी गई थी. जिसमे 57 लोग मारे गए थे. अब इन्ही दंगों का उल्लेख असम की 12 वीं की राजनीति विज्ञान में किया गया है. जिसमे लिखा गया है कि गुजरात दंगों के दौरान मोदी चुप क्यों रहे. इसके बाद इस किताब के तीनों लेखकों के खिलाफ FIR दर्ज करा दी गई है. साथ ही किताब के सर्कुलेशन पर भी रोक लगाने की मांग की गई