x

वेस्ट प्लास्टिक के बदले खाना, छत्तीसगढ़ में खुला देश का पहला गार्बेज कैफे

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में देश के पहले गार्बेज कैफे की शुरूआत हुई। दरअसल, गार्बेज कैफे से आशय है कि यहां आप प्लास्टिक सौंपने के बदले भरपेट खाना खा सकेंगे। बता दें अगर आप सड़क पर फैले एक किलो प्लास्टिक कैरी बैग लेकर इस कैफे में पहुंचते हैं तो आपको मुफ्त भोजन मिलेगा और आधा किलो प्लास्टिक लाने पर भरपेट नाश्ता। ये योजना नगर निगम के कोटे से साढ़े पांच लाख रुपए में शुरु हुई है।