x

5 साल के बच्चे ने 1 घंटे में 1200 नी स्ट्राइक मारकर बनाया 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड'

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

हैदराबाद के रहने वाले 5 साल के आशमन तनेजा ने ताइक्वांडो में एक घंटे तक नॉन-स्टॉप फुल कॉन्टेक्ट नी स्ट्राइक मारकर अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस में दर्ज करा लिया है. आशमन ने करीब 1 घंटे में 1200 से अधिक नी स्ट्राइक हासिल की. इसके अलावा आशमन USA वर्ल्ड ओपन ताइक्वांडो में रजत पदक जीत चुके हैं. बता दें कि आशमन की बहन के नाम भी 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स है, जिसको देखकर उन्हें प्रेरणा मिली है.