x

गिलानी हुर्रियत प्रमुख के पद से हटे, अशरफ होंगे नए चेयरमैन

Shortpedia

Content Team
Image Credit: oneindia

कश्मीरी आंतकवादियों को चंदे देने के आरोपों से घिरे विवादित अलगावादी नेता सईद शाह गिलानी को NEIA दबाब के कारण आखिर तहरीक-ए -हुर्रियत कांफ्रेंस के चेयरमैन पद से इस्तीफा देना पड़ा और अब उनकी जगह मोहम्मद अशरफ सेहराई लेंगे जो कि संगठन में नंबर दो पर माने जाते हैं | गिलानी ने हुर्रियत की स्थापना 2001 में अन्य संगठनों के साथ मिलकर की थी और 17 सालों से वे इसके अध्यक्ष थे। हालाँकि गिलानी ने पिछले हफ्ते आईबी द्वारा बातचीत के बुलावे की बात कही थी |