x

'हफ्तावसूली' वाले 453 Digital Lending Apps को गूगल ने हटाया, RBI ने दी थी चेतावनी,

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

ऐसे Digital Lending Apps जो लोन के नाम पर मौत बांट रहे थे, Google ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इन ऐप्स को अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है. ये सभी ऐप्स पर्सनल लोन देने वाले ऐप हैं. इस कार्रवाई पर गूगल का कहना है कि ये ऐप उसकी 'यूजर्स सेफ्टी पॉलिसी' का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे ऐप्स पर गूगल की अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.