x

ऐतिहासिक उपलब्धि: अर्जेंटीना और अल्जीरिया हुए मलेरिया मुक्त देश

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

एक ऐतिहासिक उपलब्धि में, अर्जेंटीना और अल्जीरिया दोनों को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा 'मलेरिया-मुक्त'घोषित किया गया है। WHO के महानिदेशक डॉ। टेड्रोस अदनोम घेबियस ने कहा कि यह मलेरिया को समाप्त करने के लिए काम कर रहे अन्य देशों के लिए एक मॉडल के रूप में काम करना चाहिए। अर्जेंटीना और अल्जीरिया में मलेरिया के अंतिम मामले क्रमशः 2010 और 2013 में हुए।