x

स्पेन के इस 500 साल पुराने फेस्टिवल में घोड़ों के शुद्धिकरण के लिए आग के बीच से गुजरते हैं घुड़सवार

jyoti ojha

News Editor
Image Credit: shortpedia

गुरुवार को स्पेन के गांव सेन बार्टोलोम डे लोस पिनरेस में 500 साल पुराना फेस्टिवल ल्यूमिनिरेस मनाया गया। फेस्टिवल के तहत घुड़सवार तेज आग के बीच से तंग गलियों से गुजरकर अपनी मंजिल तक पहुंचे।घुड़सवारों का मानना है कि आग से कूदने में सफल रहने वाले घोड़ों का शुद्धिकरण होता है। इसके धुएं से साल भर स्वस्थ रहने के साथ उनकी तकलीफें भी दूर रहती हैं। उनकी उम्र भी लंबी होती है।