x

IAF को मिला पहला Apache हेलीकॉप्टर, चीन-पाक सीमा पर होगी तैनाती

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Twitter@ANI

IAF को आज अपना पहला लड़ाकू हेलीकॉप्टर Apache Guardian मिला। जिसका निर्माण अमेरिका के एरिजोना में हुआ। भारत का अमेरिका से 22 ऐसे हेलीकॉप्टर के लिए अनुबंध था। इससे पहले वायुसेना को चिनूक हैवीलिफ्ट हेलीकॉप्टर मिला। बोइंग AH-64-E अपाचे को दुनिया का सबसे घातक हेलीकॉप्टर माना जाता है। पिछले साल अमेरिका ने IAF को 6 AH-64-E हेलीकॉप्टर देने के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। ये चीन-पाकिस्तानी सीमा पर तैनात होंगे।