x

मार्च 2024 में मिलेगा पहला तेजस विमान, 2025 तक 83 विमानों की होगी सप्लाई

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

एचएएल चेयरमैन माधवन ने हालिया बताया कि पहली डिलीवरी में चार तेजस विमान देने के बाद 2025 तक 83 विमानों की सप्लाई पूरी होने तक सालाना 16 विमान वायुसेना को मिलेंगे। तेजस विमानों की 48 हजार करोड़ रुपये की डील के तहत पहली डिलीवरी मार्च, 2024 में मिलेगी। माधवन बोले- कई देश तेजस खरीदना हैं और कंपनी को जल्द इस विमान का पहला निर्यात आर्डर मिल जाने की उम्मीद है।