x

"वायु" से लड़ने के लिए IAF के C-17 विमान ने 152 NDRF Personnel और 8 टन राहत सामग्री के साथ भरी उड़ान

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Twitter@ANI

तूफान 'वायु' के संभावित खतरे के चलते भारतीय तटरक्षक दल ने डिजास्टर रिलीफ टीमों का गठन किया और तत्काल मदद के लिए दमन, दहानू मुंबई, मुरुदजीरा, रत्नागिरि, गोवा, कारवार, मंगलौर, बेयपोर, विजिंजम और कोच्चि को सूचना दी। साथ ही IAF के C-17 एयरक्राफ्ट ने दिल्ली से Arakkonam के लिए 152 NDRF जवान और 8 टन राहत सामग्री के साथ उड़ान भरी। गुजरात Kandla Port फिलहाल बंद हुआ। वलसाड़ के 20 गावों में अलर्ट जारी हुआ।